आप सभी गोसेवाप्रेमी, सनातन धर्मपरायण गोभक्तों से विनम्र अपील है कि 1993 में परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज के सान्निध्य में 8 गोमाताओं से शुभारम्भ हुए रचनात्मक गोसेवा महाभियान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा सेवित पूज्या गोमाता की सेवा के लिए मुक्तहस्त से सहयोग कर पुण्य के भागी बनें | आप द्वारा दिये गये दान पर आयकर अधिनियम की धारा 80(G) के तहत छूट प्राप्त हैं |

गोसेवा के प्रकार
‘‘ECS गोग्रास योजना’’ से प्रतिमाह स्वेछानुसार गोसेवा अवश्य करें। (न्यूनतम 10 रूपये प्रतिदिन)
ECS की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें| Click Here 
Online ECS शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें :- Apply Now


1. एक गोमाता के सेवार्थ गोग्रास राशि प्रतिमाह - रु. 1,500/-
2. एक गोमाता के सेवार्थ गोग्रास राशि प्रतिवर्ष - रु. 18,000/-
3. हरा घास - चारा की एक गाड़ी - रु. 25,000/-
4. सूखे घास की एक गाड़ी - रु. 1,01,000/-
5. अक्षय भू-दान प्रति एक बीघा की राशि - रु. 2,01,000/-
6. बीमार गोवंश की दवाईयाँ प्रतिमाह - रु. 11,00,000/-
7. पौष्टिक आहार की एक गाड़ी की राशि - रु. 4,00,000/-
8. गुड़ की एक गाड़ी की राशि - रु. 3,50,000/-
9. आप अपने निवास अथवा प्रतिष्ठान पर नियमित गोग्रास राशि दानपात्र में अर्पित कर सकते हैं।
10. अपने परिवार में जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, उत्सव, व्रत-उपवास, पुण्यतिथि के अवसर पर सामर्थ्यानुसार सहयोग करें
 एवं गोमाता को अपने व्यवसाय में भागीदार बनाकर औरों को भी गोसेवा हेतु प्रेरित करें।


गोसेवा की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 7665059999, 7073000151
 
Doante Now



 
  • Share on: