गोधाम की गोचरण रज एवं कोटितीर्थ जल भेजा गया अयोध्या

5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में पथमेड़ा की पवित्र माटी एवम जल की होगी भागीदारी

  • Posted On:
  • Jul 29 , 2020
  • Share on:
     विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड सांचोर द्वारा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा से पूज्या समृद्धि गौमाता की चरण रज एवम कोटितीर्थ सरोवर के पवित्र जल को संकलित कर परम पूज्य गोऋषि स्वामी दत्तशरणानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में गोधनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शास्त्रोक्त विधि विधान से गोमाता पूजन एवं गोरज की पवित्र माटी का पूजन किया गया | इस अवसर पर पूज्य स्वामीजी ने बताया कि वेदलक्षणा पूज्य गोमाता की चरण रज से इस तीर्थ का भूमिपूजन होगा और यह गोरज जहाँ प्रतिष्ठित होगी वहाँ से सनातन संस्कृति की प्रतिष्ठा का आगाज होगा, भगवान श्रीराम के नूतन मंदिर के भव्य निर्माण के साथ इस भूमि पर रामराज्य की परिकल्पना साकार हो और गौमाता का संरक्षण एवं संपोषण हो ।
     विहिप सह जिलामंत्री श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि आज का यह पल अत्यंत गौरवशाली पल है कि कईं संतो, तपस्वियों के वर्षों पर्यन्त तप एवं बलिदानों के बाद इस घड़ी के हम साक्षी बन रहे है।  कारसेवा में हुए बलिदानों को याद करते हुए गर्व हो रहा है कि रामलला के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में हमारी भी भागीदारी होगी,  हमारी पवित्र भूमि की माटी का अंश एवं पूज्या गोमाता की चरण रज भी शामिल रहेगी।
      इस अवसर पर गोधाम पथमेड़ा के विद्वान ब्राह्मणों सहित विहिप जिला सत्संग प्रमुख दिनेशजी, जिला गोरक्षा प्रमुख नानजीसिंह कांटोल, प्रखण्ड मंत्री पुखराजजी, सह मंत्री बलवन्तजी, करणसिंहजी, हरीशजी सत्यम, प्रमोदजी, प्रवीणजी, रमेशजी, गोविन्दजी, जोरसिंहजी, श्रवणसिंह, अरविन्द पण्डया सहित संघ एवम विहिप के पदाधिकारी उपस्थित रहे।