8 जून को संपन्न हुई वीडियो कांफ्रेंस

मनोरमा गोलोक तीर्थ नंदगाँव में . . .

  • Posted On:
  • Jun 13 , 2020
  • Share on:

 श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास
बैठक कार्यवाही

8 जून 2020


आज दिनांक 8 जून 2020 को श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगाँव, सिरोही, राजस्थान के पावन प्रांगण में परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराजश्री के सान्निध्य में सर्वहितकारी प्रार्थना एवं भगवन्नाम संकीर्तन के साथ न्यास के संरक्षक सन्तगण व न्यास कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ और श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री राजकुमारजी जमशेदपुर की अध्यक्षता में प्रधान सचिव श्री रघुनाथसिंहजी जयपुर एवं महामंत्री श्री प्रतापजी मुम्बई सहित 64 सदस्यों के साथ निर्णयात्मक विचार विमर्शपूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसहमति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए-

प्रस्ताव 01. श्री गोधाम पथमेड़ा के संरक्षक सदस्य एवं मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगांव प्रभारी ब्रह्मचारी श्री सुमनसुलभजी महाराज, वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचार प्रसार प्रभारी गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी महाराज, न्यास कार्यकारिणी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रतापजी राजपुरोहित एवं न्यास के वित्तीय सलाहकर श्री नितिनजी सी.ए. जयपुर ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गोसेवा कार्यों के विस्तार को देखते हुए उसे पारदर्षी एवं प्रमाणिक बनाने हेतु और श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास के विभिन्न गोसेवा प्रकल्पों का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए विषय विषेशज्ञ अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति करना तथा विषेश कार्यप्रणाली लागु करने का निर्णय आज की बैठक में लेना समुचित रहेगा।

निर्णयः- श्री गोधाम पथमेड़ा न्यास के प्रशासनिक मंत्री श्री धनराजजी चौधरी, न्यास कार्यकारिणी के सदस्य श्री दिनेशजी दांतिया और मुम्बई महानगर के सह संयोजक श्री हाजारामजी हिण्डवाड़ा सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित न्यास कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसहमत निर्णय करते हुए श्री आलोकजी सिंहल को श्री गोधाम पथमेड़ा न्यास का प्रबंधक, श्री प्रकाशजी डागा को वैदिक गोउत्पाद फाउण्डेशन का प्रबंधक, डॉ. श्री श्यामसिंहजी राजपुरोहित को वेदलक्षणा पंचगव्यामृत औषधालय व चिकित्सालय का प्रबंधक तथा श्री श्रवणकुमारजी शर्मा को श्री गोधाम पथमेड़ा गोशाला समूह समिति का प्रबंधक बनाया गया और उन्हें अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति का दायित्व प्रदान किया गया। 

प्रस्ताव 02. श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा दक्षिण भारत के संयोजक श्री देवारामजी जागरवाल, बैंगलोर एवं श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला पथमेड़ा के अध्यक्ष श्री केशारामजी सुथार, सांचोर ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संचालित गोशालाओं में विद्यमान गोवंश के लिए 8 जून 2020 से 8 सितम्बर 2020 के मध्य अगले तीन महिनों पर्यन्त 11 करोड़ 25 लाख रूपयों का 22500 टन सूखा घास चारा, 4 करोड़ 50 लाख रूपयों का 18000 टन हरा घास चारा, 1 करोड़ 80 लाख रूपयों का 900 टन पौष्टिक आहार, 2 करोड़ 80 लाख राशि की औषधियां तथा ग्वालों एवं कर्मचारियों के वेतन हेतु कुल 20 करोड़ 35 लाख राशि की आवश्यकता रहेगी अतः राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस बजट के प्रबंधन का निर्णय करना समुचित रहेगा।

निर्णयः- श्री हरिओमजी तायल, श्री किशोरसिंहजी सूरत एवं चम्पतलालजी माहेश्वरी उदयपुर सहित बैठक में विद्यमान न्यास पदाधिकारियों ने उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सर्वसहमत निर्णय लिया कि गोशाला ट्रस्टीगण तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शासन व समाज से गोसेवार्थ आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए 20 करोड़ 35 लाख राशि हेतु सामूहिक प्रयास करेंगे, उसके उपरान्त आवश्यकता पड़ने घास– चारा पौष्टिक आहार आदि गोसेवा सामग्री क्रय करने एवं ग्वालों को मानदेय प्रदान करने के लिए न्यास के आजीवन सदस्यता शुल्क की एफडी पर तथा न्यास व न्यास के कार्यकर्ताओं की कृषि भूमि पर लोन लिया जायेगा।

प्रस्ताव 03. श्री मुकुन्दप्रकाशजी महाराज गोधाम पथमेड़ा एवं श्री केवलजी राजपुरोहित सांचोर द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से संचालित गोशालाओं में विद्यमान गोवंश पौषणार्थ अधिकाधिक जैविक हरा चारा प्राप्त करने के लिए न्यास की गोशालाओं की रिक्त भूमि तथा नर्मदा केनाल के निकटवर्ती गोपालक किसानों की कृषि भूमि पर गोमय, गोमूत्र की खाद से घास-चारा उत्पादन करवाकर समर्थित मूल्य पर क्रय किया जाये तो हमारी गोशालाओं के 100 किलोमीटर की परिधि में 3 हजार से 5 हजार टन तक उच्च गुणवत्ता वाला हरा व ताजा घास चारा गोमाताओं को प्राप्त हो सकता हैं।

निर्णयः- श्री विट्ठलकृष्णजी महाराज, श्री रोहितजी सक्सेना मुम्बई तथा श्री आनन्दजी अग्रवाल कर्णावती सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित समस्त ट्रस्टीयों ने सर्वसहमत निर्णय लिया कि श्री मनोरमा गोलोकतीर्थ नन्दगांव, सिरोही की गोशालाओं तथा कोलापुर, खिरोड़ी, आमली, हिण्डवाड़ा व सीलू आदि जालोर की गोशालाओं में रिक्त पड़ी भूमि पर हरे घास–चारे का उत्पादन कराने के लिए श्री गोधाम पथमेड़ा गोशाला समूह संचालन समिति के संयोजकत्व में ब्रह्मचारी श्री सुमनसुलभजी नन्दगांव, महन्त श्री नन्दरामजी महाराज, ब्रह्मचारी श्री मुकुन्दप्रकाशजी, थानापति श्री रविन्द्रानन्दजी, ब्रह्मचारी श्री अनन्त चैतन्यजी खिरोड़ी, श्री हनुमान नंदीशाला गोलासन के प्रभारी साधक श्री कमलसिंहजी सोढा, श्री रोहितजी सक्सेना, श्री केवलजी राजपुरेहित, श्री केशारामजी सुथार, श्री मगनीरामजी रावल, श्री हीरजी राजगुरु, श्री अम्बालालजी बिछावाड़ी तथा श्री श्रवणकुमारजी प्रबंधक गोशाला समूह कार्यालय आदि महानुभाव गोशालाओं की रिक्त भूमि पर घास- चारा लगवाने के अतिरिक्त गोपूजा महोत्सव के प्रवास में परम श्रद्धेय गोऋषिजी महाराजजी के सान्निध्य में आयोजित गोसेवा सभाओं में गठित गोसमृद्धि ग्राम सेवा समितियों के माध्यम से नर्मदा केनाल के निकटवर्ती 50 गांवों में गोपालक किसानों द्वारा जैविक हरा चारा उत्पादन करवाकर 300-500 रूपये प्रति टन समर्थित मूल्य देकर गोसेवा में अर्पित करेंगे जिससे गोपालक किसान समृद्ध तथा गोवंश संपोषित होगा।

प्रस्ताव 04. न्यास के प्रधान सचिव श्री रघुनाथसिंहजी राजपुरोहित जयपुर एवं न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमारजी अग्रवाल जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि प्रादेशिक तथा केन्द्रीय शासन और धर्मात्मा समाज व उद्योगपतियों से गोसेवा में सहयोग प्राप्त करने के लिए अलग- अलग दो समितियों का गठन करना चाहिए जिससे समय पर गोसेवार्थ गोग्रास सामग्री की आपूर्ति हो सके।
निर्णयः- न्यास के संरक्षक सदस्य एवं मनोरमा गोलोकतीर्थ प्रभारी श्री सुमनसुलभजी, न्यास के गोमहिमा प्रचार प्रसार प्रभारी गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी, न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रतापजी राजपुरोहित, न्यास के सम्पर्क सचिव एवं कार्यालय प्रभारी श्री आलोकजी सिंहल बाड़मेर सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित समस्त महानुभावों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि केन्द्र सरकार के गृह एवं आपदा राहत मंत्री श्री अमितशाह जी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोकजी गहलोत से श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास एवं राजस्थान गोसेवा समिति का संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल प्रत्यक्ष मिलकर गौशालाओं के लिए विशेष पैकेज हेतु अपील करेंगे और सामाजिक गोसेवा समिति का गठन करते हुए उनमें निम्नलिखित महानुभाव श्री गोधाम पथमेड़ा के संरक्षक एवं गो गोविन्द महिमा प्रचारक गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज, जोधपुर, वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचार प्रसार प्रभारी गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी, वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचार प्रमुख श्री मुकुन्दप्रकाशजी गोधाम पथमेड़ा, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा दक्षिण भारत के संयोजक श्री देवारामजी जागरवाल, बैंगलोर, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा कर्णावती के संयोजक श्री सुभाषजी जोड़ीवाल, कर्णावती, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा पंजाब के संयोजक श्री डुंगरसिंहजी राजगुरु लुधियाना, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा कलकत्ता के संयोजक श्री रमाकान्तजी बेरिवाल, कलकत्ता, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा दिल्ली महानगर के संयोजक श्री हरिओमजी तायल, दिल्ली, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा सूरत के सहसंयोजक श्री संदीपजी पोद्दार सूरत, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा मुम्बई के संयोजक श्री खंगारजी रायगुर खिरोड़ी, मुम्बई तथा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास के प्रबंधक श्री आलोकजी सिंहल को मनोनित करते हुए उद्योगपतियों से मिलकर गोसेवा में आगे आने की अपील करने का दायित्व प्रदान किया गया।

प्रस्ताव 05. श्री गोधाम पथमेड़ा के संरक्षक गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज एवं श्री गोधाम पथमेड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमारजी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में विषाणुजनित वैश्विक महामारी से भयभीत मानवजाति को आरोग्य एवं प्राणशक्ति प्रदान करने वाली वेदलक्षणा पंचगव्यामृत औषधियों की अत्यधिक आवश्यकता हैं अतः वर्तमान परिस्थिति को गोपाल कृष्ण प्रभु का संकेत समझते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त एवं प्रमाणिकता पूर्ण पंचगव्यामृत औषधियों का निर्माण करके अधिकाधिक मात्रा में जन-जन तक पहुँचाने हेतु हमारे संस्थान को तात्कालिक एवं दीर्घकालीन योजना बनानी चाहिये।

निर्णयः- श्री गोधाम पथमेड़ा के प्रधान सचिव श्री रघुनाथसिंहजी एवं ब्रह्मचारी श्री मुकुन्दप्रकाशजी, श्री ऋषिप्रकाशजी सक्सेना, श्री सुमितजी अग्रवाल सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित महानुभावों ने सर्वसहमति से निर्णय करते हुए श्री गोधाम पथमेड़ा के मार्गदर्शन में कार्यरत वैदिक गोउत्पाद फाउंडेशन के माध्यम से पंचगव्यामृत औषधियों का निर्माण एवं वितरण करने के लिए निर्देशक मण्डल का गठन करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारीगण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष,  प्रधान सचिवजी, महामंत्रीजी सहित श्री सुमितजी, श्री रोहितजी, श्री कैलाशजी, श्री नितिनजी सी.ए. जयपुर, श्री सुनिलजी जागेटिया, डॉ. श्री श्यामसिंहजी प्रबंधक वेदलक्षणा पंचगव्यामृत औषधालय नन्दगांव, श्री प्रकाशजी डागा प्रबंधक वैदिक गोउत्पाद फाउंडेशन, वेदलक्षणा गोमाता भवन कर्णावती को मनोनित करके 25 हजार गोभक्त परिवारों में संक्रमणनाशक एवं प्राणशक्ति वर्धक पंचगव्यामृत औषधियां वितरण करने का और पूरे देश व दुनिया में पंचगव्यामृत औषधियां विपणन एवं उनके प्रभाव का प्रचार प्रसार करने हेतु दायित्व प्रदान किया गया।


प्रस्ताव 06. श्री गोधाम पथमेड़ा के पंचगव्यामृत कामधेनु औषधालय नन्दगांव के प्रबंधक डॉ. श्री श्यामसिंहजी एवं वैदिक गोउत्पाद फाउंडेशन के प्रबंधक श्री प्रकाशजी डागा ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि पंचगव्यामृत औषधियों के उत्पादन एवं विपणन के लिए ढांचागत व्यवस्था करने हेतु कम से कम 50 लाख राशि की तात्कालिक आवश्यकता है और जगह जगह पंचगव्यामृत वितरण केन्द्र स्थापित करने व वितरक नियुक्त करने के लिए प्रचार प्रसार प्रसार हेतु पूज्य संतों की सन्निधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय करना समुचित होगा।

निर्णयः- श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा मुंबई के सह संयोजक श्री चतराजी बाकलिया वाली,  श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा दक्षिणांचल के सह संयोजक श्री गुमानसिंहजी चैन्नई, श्री गोधाम पथमेड़ा शाखा दिल्ली के सह संयोजक श्री यशपालजी गुप्ता, वैदिक गो उत्पाद फाउंडेशन के निर्देशक श्री सुमित जी अग्रवाल टाटानगर सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित महानुभावों ने सर्वसहमति से आधारभूत ढांचा निर्माण हेतु आवश्यक निधि की प्राप्ति पंचगव्यामृत औषधि वितरकों एवं बैंक लोन से प्राप्त करने का निर्णय लिया और पंचगव्यामृत की महिमा का प्रचार प्रसार करने के लिए श्री गोधाम पथमेड़ा के गौरवाध्यक्ष परम पूज्य श्री राजेन्द्रदासजी महाराज, मलूकपीठाधीश्वर वृन्दावन, श्री गोधाम पथमेड़ा के अंतरर्राष्ट्रीय संरक्षक परम पूज्य स्वामी श्री प्रज्ञानानन्दजी महाराज, जगन्नाथपुरी, वेदलक्षणा गोक्रान्ति अग्रदूत पूज्य श्री गोपालमणिजी महाराज, उत्तराखण्ड, श्री गोधाम पथमेड़ा के संरक्षक पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज जोधपुर, वेदलक्षणा गोपर्यावरण यात्रा संयोजक पूज्य श्री जगदीशगोपालानन्द सरस्वतीजी महाराज की सन्निधि एवं मार्गदर्शन में और वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचारक ब्रह्मचारी श्री मुकुन्दप्रकाशजी, गो-गायत्री उपासक ब्रह्मचारी श्री प्रहलादजी एवं वेदलक्षणा गोमहिमा प्रचार प्रभारी गोवत्स श्री विठ्ठलकृष्णजी महाराज के संयोजकत्व में परिस्थिति के अनुसार विधिवत कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा न्यास कार्यकारिणी की वीडियो कॉन्फ्रेस में 8 जून 2020 को उपरोक्त छः प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित करते हुए कार्यकारिणी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम सभी आज की बैठक के निर्णयानुसार गोसेवा कार्य करने के लिए तन- मन-धन से तत्पर रहेंगे और अगली बैठक तक आज के सभी निर्णयों को साकार करने का समर्पण भाव से प्रयास करेंगे तदोपरान्त परम श्रद्धेय गोऋषिजी महाराज के प्रेरणादायी आशीवर्चन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस का विसर्जन किया गया।
 

PDF File

Read Book